पलामू, चतरा व लोहरदगा में मतदान कल, सांसदों को साख बचाने की और विधायकों को जीतने की चुनौती
सतीश कुमार पहले चरण के चुनाव में तीन सांसद व दो विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर पलामू में सबसे ज्यादा 26 व लोहरदगा में सबसे कम 14 प्रत्याशी रांची : पलामू, चतरा व लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को चुनाव प्रचार शोर थम गया. इन तीनों सीट पर 29 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव […]
सतीश कुमार
पहले चरण के चुनाव में तीन सांसद व दो विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर
पलामू में सबसे ज्यादा 26 व लोहरदगा में सबसे कम 14 प्रत्याशी
रांची : पलामू, चतरा व लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को चुनाव प्रचार शोर थम गया. इन तीनों सीट पर 29 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंकी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पलामू में भाजपा प्रत्याशी सांसद बीडी राम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. भाजपा, कांग्रेस, राजद समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जनसंपर्क अभियान चला कर समर्थन मांगा.
तीनों लोकसभा सीट पर भाजपा के सीटिंग सांसद चुनाव लड़ रहे हैं. चतरा में सांसद सुनील सिंह, पलामू में सांसद बीडी राम व लोहरदगा में केंद्रीय मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत चुनाव मैदान में हैं. वहीं इस तीनों सीट पर दो विधायक चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें कांग्रेस विधायक मनोज यादव व सुखदेव भगत शामिल हैं.
पलामू में यूपीए महागठबंधन के प्रत्याशी घूरन राम चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं लोहरदगा में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत चुनाव लड़ रहे हैं. चतरा में यूपीए महागठबंधन का फार्मूला फेल हो गया है. यहां पर राजद ने सुभाष यादव को चुनाव मैदान में उतार दिया है. जबकि यह सीट कांग्रेस के खाते में गयी थी. कांग्रेस ने यहां से विधायक मनोज यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. पलामू में सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं चतरा में 19 व लोहरदगा में 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
चतरा : भाजपा को बागी व यूपीए को साथी से मिल रही चुनौती
चतरा लोकसभा क्षेत्र में रोमांचक मुकाबला होता दिख रहा है. इस सीट पर भाजपा को अपने बागी से और यूपीए को अपने साथी से चुनौती मिल रही है.
भाजपा प्रत्याशी सुनील सिंह के खिलाफ पार्टी से बगावत करते हुए राजेंद्र साहू चुनाव मैदान में खड़े हो गये हैं. वहीं यूपीए खेमा में कांग्रेस के मनोज यादव व राजद के सुभाष यादव आमने-सामने खड़े हैं. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि दोनों प्रत्याशी एक-दूसरे का वोट काट रहे हैं. वहीं राजेंद्र साहू भाजपा के सीटिंग सांसद सुनील सिंह का खेल बिगाड़ते नजर आ रहे हैं. चौतरफा मुकाबला होने की वजह से सस्पेंस बरकरार है. चतरा लोकसभा में कुल 13 लाख 94 हजार 814 वोटर हैं.
पलामू : एनडीए व यूपीए में सीधी टक्कर
कुल मतदाता : 18,50485
प्रत्याशियों की संख्या : 26
पलामू लोकसभा सीट पर एनडीए व यूपीए महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर होती नजर आ रही है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी पूर्व डीजीपी और वर्तमान सांसद बीडी राम को पूर्व सांसद घूरन राम चुनौती दे रहे हैं. हालांकि इस सीट पर 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. एनडीए व यूपीए के स्टार प्रचारकों ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में कई चुनावी सभा कर माहौल बनाया है. पलामू लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 50 हजार 485 है, जो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
लोहरदगा : केंद्रीय मंत्री को टक्कर दे रहे विधायक
कुल मतदाता : 12,10,486
प्रत्याशियों की संख्या : 14
लोहरदगा लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत को कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत टक्कर देते नजर आ रहे हैं. पिछले चुनाव में सुदर्शन भगत झारखंड में सबसे कम मतों से चुनाव जीते थे. इस बार इनके समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा कर माहौल तैयार किया है. सुखदेव भगत उप चुनाव जीत कर फिर से विधायक बने थे. इसके बाद कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामेश्वर उरांव का टिकट काट कर सुखदेव भगत को चुनाव मैदान में उतारा है. कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां पर मतदाताओं की कुल संख्या 12 लाख 10 हजार 486 है.