लोकसभा चुनाव: पलामू, लोहरदगा और चतरा में मतदान कल, कुल 59 प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत

रांची : राज्य में चुनाव के पहले चरण में पलामू, चतरा और लोहरदगा सीट के लिए सोमवार (29 अप्रैल) को मतदान होगा. शनिवार की शाम से इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार का भोंपू थम गया. अब प्रत्याशियों को केवल डोर टू डोर जनसंपर्क की अनुमति होगी. सोमवार को सुबह सात बजे से दिन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2019 6:13 AM
रांची : राज्य में चुनाव के पहले चरण में पलामू, चतरा और लोहरदगा सीट के लिए सोमवार (29 अप्रैल) को मतदान होगा. शनिवार की शाम से इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार का भोंपू थम गया. अब प्रत्याशियों को केवल डोर टू डोर जनसंपर्क की अनुमति होगी. सोमवार को सुबह सात बजे से दिन के चार बजे तक वोट डाले जायेंगे. इन तीन सीटों पर कुल 59 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
चतरा में 26, पलामू में 19 और लोहरदगा में 14 प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं. इस चरण में कुल 6,072 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. इसमें से 307 मतदान केंद्र शहरी और 5,765 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में हैं. शनिवार से पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर भेजा जाना शुरू कर दिया गया.
रविवार की शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच जायेंगी. दुरुह स्थलों पर हेलीड्रॉपिंग के माध्यम से भी पोलिंग पार्टियों को पहुंचाया जा रहा है. चुनाव आयोग जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों के सीधे संपर्क में है. चुनाव में कुल 45,26,693 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 23,85,932 पुरुष, 21,40,750 महिला के साथ 11 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं.
सुबह 7 बजे से दिन के 4 बजे तक वोट डाले जायेंगे
चतरा लोहरदगा पलामू
कुल मतदान केंद्र 1899 1747 2426
कुल मतदाता 14,22, 805 12,27,510 18,76,378
पुरुष 74,85,95 62,60,98 10,11,239
महिला 67,42,06 60,14,05 8,65,139
थर्ड जेंडर 04 07 00

Next Article

Exit mobile version