Advertisement
लोकसभा चुनाव : नक्सल प्रभावित पलामू, लोहरदगा, चतरा में खूब पड़े वोट, पिछली बार से सात फीसदी अधिक वोटिंग
पलामू में 64.35, चतरा में 62.06, लोहरदगा में 64.88 फीसदी मतदान रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में तीन सीटों पर कुल 63.76 फीसदी मतदान हुआ. यह पिछली बार की तुलना में 6.44 फीसदी अधिक है. सोमवार को हुए चुनाव में पलामू में 64.35, चतरा में 62.06 और लोहरदगा में 64.88 फीसदी […]
पलामू में 64.35, चतरा में 62.06, लोहरदगा में 64.88 फीसदी मतदान
रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में तीन सीटों पर कुल 63.76 फीसदी मतदान हुआ. यह पिछली बार की तुलना में 6.44 फीसदी अधिक है. सोमवार को हुए चुनाव में पलामू में 64.35, चतरा में 62.06 और लोहरदगा में 64.88 फीसदी वोट पड़े.पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने के बाद भी हर वर्ग के लोग घरों से निकले और बूथ पर घंटों कतार में खड़े हो कर मतदान किया.
छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान के दौरान कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. उल्लेखनीय है कि तीनों सीट कभी उग्रवादवाद और नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाते थे. 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान पलामू में 59.43, चतरा में 54.32 और लोहरदगा में 58.23 प्रतिशत (कुल 57.32 फीसदी) मत पड़े थे. पिछली बार की तुलना में पलामू में 4.92, चतरा में 7.74 और लोहरदगा में 6.65 फीसदी वोट अधिक पड़े.
तीनों लोकसभा सीटों पर शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रशासन की ओर से भी बूथों पर समुचित व्यवस्था की गयी थी.
कहीं से हिंसा की सूचना नहीं : राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि पहले चरण के मतदान के दौरान तीनों लोकसभा सीटों पर कहीं से भी हिंसा की सूचना नहीं है. तीनों सीट पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराया गया.
उग्रवाद प्रभावित इलाकों में भी बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया. चुनाव आयोग पल-पल की जानकारी ले रहा था. कई बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिये भी मॉनिटरिंग की गयी थी. श्री खियांग्ते ने बताया कि मतदान के बाद इवीएम को सील कर सुरक्षित स्ट्रांग रूम पहुंचा दिया गया है. दुर्गम इलाकों में जो इवीएम स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच सके हैं, उनको सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है. स्थान की जानकारी प्रत्याशियों तक पहुंचा दी गयी है.
पिछली बार की तुलना में पलामू में 4.92, चतरा में 7.74 व लोहरदगा में 6.65 फीसदी वोट अधिक पड़े
गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के बूथ संख्या 160 पर बीएलओ द्वारा पक्षपात किये जाने का विरोध करने पर दो गुटों के बीच झड़प, एसपी ने मामले को शांत कराया.
भवनाथपुर के बूथ संख्या 125 पर पार्वती कुंवर का नाम मतदाता सूची में मृत बताकर हटा दिया गया था.
मझिआंव प्रखंड के बूथ संख्या 99 पर एक मतदानकर्मी बेहोश हो गया.
मझिआंव प्रखंड के बूथ संख्या 145 पर मतदान के लिए पहुंची विमला देवी को यह कहकर वापस कर दिया गया कि आपका वोट पड़ चुका है.
रमकंडा प्रखंड के बूथ संख्या 435 पर पीठासीन पदाधिकारी बेहोश गये. उन्हें रमकंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया. श्रीवंशीधर नगर प्रखंड के नयाखांड़ में रहनेवाले मुसहर परिवार के 36 सदस्यों ने पहली वोट दिया. इसके पूर्व वे वोट देने से वंचित रहते थे.
जिले के 1170 में से करीब 50
मतदान केंद्र ऐसे थे, जहां इवीएम में खराबी के कारण मतदाताओं को प्रतीक्षा करनी पड़ी.
शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया
लोहरदगा : गुमला जिले में गर्मी से पांच मतदानकर्मी और 10 वोटर बेहोश हुए. इलाज के बाद स्थिति ठीक है.
गुमला जिले के विभिन्न बूथों में 20 वीवीपैट मशीन बदली गयी, छह इवीएम भी बदले गये
गुमला के 50 से अधिक बूथों में देर से मतदान शुरू हुआ. कहीं एजेंट नहीं पहुंचने तो कहीं मशीन तैयार करने में देरी हुई.
कुलाबीरा के बूथ संख्या 329 व 330 और भरनो स्थित परसा स्कूल के बूथ नंबर 132 में पुलिस व मतदाताओं के बीच झड़प हुई. कतार लगाने को लेकर विवाद हुआ.
गुमला के नक्सल इलाकों के बूथों में नक्सलियों के वोट बहिष्कार का नहीं पड़ा असर. वोटरों ने खुलकर मतदान किया
चतरा लोकसभा सीट
मयूरहंड के बूथ संख्या 286 पर एक राजद समर्थक ने इवीएम व वीवीपैट को तोड़ा, गिरफ्तार
नगर परिषद के वार्ड संख्या एक में बने बूथ संख्या 441 में एक भाजपा बूथ एजेंट झंडा व पोस्टर लेकर बैठा था, विरोध के बाद हटाया
कुंदा के बूथ संख्या 187 में 81 वोट पड़ने के बाद इवीएम खराब, वोट बाधित
राज्य गठन के बाद मतदान का प्रतिशत
वर्ष
2004
2009
2014
2019
चतरा
44.51
45.67
54.32
62.06
लोहरदगा
51.56
53.42
58.23
64.88
पलामू
44.76
45.97
59.43
64.35
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement