20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिन से मध्याह्न भोजन बंद अभिभावकों व छात्रों में रोष

हैदरनगर : प्लस टू उच्च विद्यालय के बगल स्थित मध्य विद्यालय हैदरनगर में एक पखवारा से मध्याह्न भोजन पूर्ण रूप से बंद है. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शक्ति सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल से ही विद्यालय में मध्याह्न भोजन संयोजिका सुनीता देवी की अड़ियल रवैया के कारण बंद है. उन्होंने कहा […]

हैदरनगर : प्लस टू उच्च विद्यालय के बगल स्थित मध्य विद्यालय हैदरनगर में एक पखवारा से मध्याह्न भोजन पूर्ण रूप से बंद है. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शक्ति सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल से ही विद्यालय में मध्याह्न भोजन संयोजिका सुनीता देवी की अड़ियल रवैया के कारण बंद है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन उन्होंने अपने खर्च पर मध्याह्न भोजन को सुचारू रूप से चलाया. किंतु संयोजिका से राशि की निकासी करने को कहा गया. उन्होंने राशि निकालने से इंकार कर दिया.

प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हैदरनगर को लिखित जानकारी दी. किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सका. इधर विद्यालय के बच्चे व रसोइया से इस संबंध में जानकारी लिया गया. बच्चों ने बताया कि उन्हें दूर दूर से सुबह विद्यालय आते हैं. किंतु 15 दिनों से मध्याह्न भोजन नहीं मिलने के कारण इस चिलचिलाती धूप व प्रचंड गर्मी में घर पहुंच कर भोजन करना पड़ता है. विद्यालय की रसोइया ने बताया कि इससे पहले विद्यालय में कभी मध्याह्न बंद नहीं हुआ था.
रसोइया ने यह भी बताया कि संयोजिका की मनमानी के कारण विद्यालय के शिक्षक, बच्चे भी परेशान हैं. इस संबंध में बीइइओ रामनरेश राम ने बताया कि संयोजिका सुनीता देवी को हर हाल में हटा कर दो दिनों के अंदर मध्याह्न भोजन शुरू करा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि संयोजिका को हटाने के लिए प्रबंध समिति के लोगों को निर्देश दिया जा चुका है. जल्द ही सभी व्यवस्था ठीक कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें