घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर खाक

हरिहरगंज : प्रखंड क्षेत्र के सरसोत गांव में बुधवार को एक घर में अचानक आग लग गयी. आग इतनी तेज थी कि पल भर में ही हजारों का सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार के सामने रोजी- रोटी और छत का संकट खड़ा हो गया है. सरसोंत गांव निवासी रामराज मेहता के घर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 1:23 AM

हरिहरगंज : प्रखंड क्षेत्र के सरसोत गांव में बुधवार को एक घर में अचानक आग लग गयी. आग इतनी तेज थी कि पल भर में ही हजारों का सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार के सामने रोजी- रोटी और छत का संकट खड़ा हो गया है. सरसोंत गांव निवासी रामराज मेहता के घर में दोपहर एक बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी.

घर में रखे 12 किंवटल गेहूं, पांच क्विंटल चावल, कपड़ा, बिस्तर, चारपाई, राशन व अन्य सामान जलकर राख हो गया. रामराज मेहता बाहर में मजदूरी करने गए थे. घर पर उनकी पत्नी सुनीता देवी थी. अचानक घर से धुआं निकलता देख सुनीता देवी ने शोर मचाया तब तक आग धधक उठी. आग इतनी तेज थी कि सुनीता देवी ने किसी तरह से उसने अपनी जान बचायी.

ग्रामीणों ने दो डीजल पम्प चालू कर आग को काबू में किया. इस आग में हज़ारों का सामान जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख संतोषिया देवी, मुखिया शारो देवी, पथरा ओपी प्रभारी संजय तिग्गा, प्रमुख पति शिव बैठा, वार्ड सदस्य विमली देवी आदि पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले.

Next Article

Exit mobile version