बेलवाटिका के पास चैनल में डूबने से बच्चे की मौत
मेदिनीनगर : शहर थाना क्षेत्र के बेलवाटिका स्थित पंपूकल के पास शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए बनाये गये चैनल में डूबने से रेड़मा के महावीर भुइयां का पुत्र की मौत हो गयी. बताया जाता है कि कुछ बच्चे पानी आपूर्ति के लिए बनाये गये चैनल में दोपहर में नहाने आते हैं. शनिवार को मृतक […]
मेदिनीनगर : शहर थाना क्षेत्र के बेलवाटिका स्थित पंपूकल के पास शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए बनाये गये चैनल में डूबने से रेड़मा के महावीर भुइयां का पुत्र की मौत हो गयी.
बताया जाता है कि कुछ बच्चे पानी आपूर्ति के लिए बनाये गये चैनल में दोपहर में नहाने आते हैं. शनिवार को मृतक बच्चा भी नहाने आया था. इसी दौरान वह डूब गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.