डॉक्टर बनने की है चाहत

मेदिनीनगर : कभी पलामू के घोर उग्रवाद प्रभावित इलाके रूप में चर्चित मनातू का चक इस बार सकारात्मक कारणों को लेकर चर्चा में है. चक के स्तरोन्नत उवि की सिमरन कुमारी मैट्रिक की परीक्षा में पलामू जिला टॉपर हुई है. सिमरन चक के संजय प्रसाद की बेटी है. संजय प्रसाद सरकारी शिक्षक हैं, जबकि मां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 12:54 AM

मेदिनीनगर : कभी पलामू के घोर उग्रवाद प्रभावित इलाके रूप में चर्चित मनातू का चक इस बार सकारात्मक कारणों को लेकर चर्चा में है. चक के स्तरोन्नत उवि की सिमरन कुमारी मैट्रिक की परीक्षा में पलामू जिला टॉपर हुई है. सिमरन चक के संजय प्रसाद की बेटी है. संजय प्रसाद सरकारी शिक्षक हैं, जबकि मां किरण देवी गृहिणी हैं.

सिमरन का लक्ष्य डॉक्टर बनने का है, वह कहती है लक्ष्य को पाने के लिए वह पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करेगी, माता पिता हो या शिक्षक हमेशा सभी ने उसका हौसला बढ़ाया है. उसे यह उम्मीद थी की वह परीक्षा में बेहतर करेगी पर पलामू जिला टॉपर होगी ऐसा सोचा नहीं था. इस परीक्षा परिणाम से वह कितनी खुश है उसे वह शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती है सिमरन की इस सफलता से विद्यालय के प्राचार्य शेर मोहम्मद अंसारी भी काफी खुश हैं. उनका कहना है की यह विद्यालय के साथ इलाके के लिए गौरव की बात है.

Next Article

Exit mobile version