4,75,284 वोट के अंतर से चुनाव जीते वीडी राम

मेदिनीनगर : पलामू संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी वीडी राम चुनाव जीत गये हैं. प्रत्याशी श्री राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन के राजद प्रत्याशी घुरन राम को 475284 मतों के अंतर से पराजित किया. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी वीडी राम को 751730 मत मिले. जबकि राजद प्रत्याशी घुरन राम को 276446 मत मिला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2019 1:05 AM

मेदिनीनगर : पलामू संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी वीडी राम चुनाव जीत गये हैं. प्रत्याशी श्री राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन के राजद प्रत्याशी घुरन राम को 475284 मतों के अंतर से पराजित किया. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी वीडी राम को 751730 मत मिले. जबकि राजद प्रत्याशी घुरन राम को 276446 मत मिला.

इसी तरह पलामू के इतिहास में बड़ी अंतर से जीत दर्ज करने वाले नेता में भाजपा प्रत्याशी श्री राम ने अपना नाम दर्ज करा लिया है. हालांकि जीत का औपचारिक घोषणा होना बाकी है. समाचार लिखे जाने तक वीवीपैट के परची से मतों का मिलान करने का कार्य चल रहा था. रिकॉर्ड मत से चुनाव जीतने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता को बधाई दी है.
चुनाव में बसपा प्रत्याशी अंजना भुइयां को 53277, अमिंद्र पासवान को 13024, उदय कुमार पासवान को 4153, उमेश पासवान को 5081, प्रयाग राम को 2767, बबन भुइयां को 2853, बालकेश्वर प्रसाद पासवान को 4091, मदन राम को 2414, श्यामनारायण भुईयां को 3087, सुषमा मेहता को 4989, जोरावर राम को 7246 , दिनेश राम को 19440, रामजी पासवान को 13061, विजय कुमार को 13916, विजय राम को 4910, श्रवण कुमार रवि को 5840, सत्येंद्र पासवान को 9420 मत मिला. जबकि 5750 मतदाताओं ने चुनाव में नोटा के पक्ष में मतदान किया. मतों की गिनती का कार्य 27 राउंड तक चला. 27 वें राउंड की मतों का जो रिजल्ट घोषित हुआ, उसके मुताबिक 1203495 मतों की गिनती हुई. मतगणना केंद्र पर सुबह से ही चहल पहल थी.
पलामू उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि सक्रिय रहे. नियमानुसार सारी प्रक्रिया पूर्ण की जाये इसके लिए दिशा निर्देश जारी करते रहे. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य संपन्न हुआ. मतगणना स्थल के भीतर एवं बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. मतगणना को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी और पुलिस पदाधिकारी जवानों के साथ सड़कों पर गश्त कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version