हरिहरगंज के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
हरिहरगंज : लोकसभा चुनाव में झारखंड सहित पूरे देश में भाजपा की जीत पर पूरे हरिहरगंज में खुशी की लहर है. जैसे ही रुझान व परिणाम आने लगे भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ता गया. जगह-जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी. लोग नाचते- गाते नजर आये. भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व […]
हरिहरगंज : लोकसभा चुनाव में झारखंड सहित पूरे देश में भाजपा की जीत पर पूरे हरिहरगंज में खुशी की लहर है. जैसे ही रुझान व परिणाम आने लगे भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ता गया. जगह-जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी.
लोग नाचते- गाते नजर आये. भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में हरिहरगंज पुरानी बस स्टैंड के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी. इस मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि देश की जनता ने विरोधियों को धूल चटाने का काम किया है. महागठबंधन के लाख कोशिश के बावजूद भी जनता ने उसे नकार दिया है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास का व देश के मान सम्मान दिलाने के कारण मोदी जी के पक्ष में लोगों ने मतदान किया. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बार पिछले चुनाव से भी अधिक मोदी लहर थी, जिसके कारण पूरा विपक्ष धराशायी हो गया. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष राजीव रंजन, प्रखंड महामंत्री रौशन सिंह, अजीत कुमार, विजय शौंडिक, भोला सिंह. गोपाल मेहता, छोटू कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व लोग शामिल थे.