सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
पाटन : शुक्रवार को पडवा-पाटन मुख्य पथ पर हाइवा के धक्का से 20 वर्षीय युवक पीयूष रंजन की मौत हो गयी. मृतक पीयूष पाटन थाना क्षेत्र के उताकी निवासी दया ठाकुर का पुत्र था. जानकारी के मुताबिक पीयूष रंजन मानआहर से अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. इसी दौरान गंगतुआ यज्ञ स्थल के पास […]
पाटन : शुक्रवार को पडवा-पाटन मुख्य पथ पर हाइवा के धक्का से 20 वर्षीय युवक पीयूष रंजन की मौत हो गयी. मृतक पीयूष पाटन थाना क्षेत्र के उताकी निवासी दया ठाकुर का पुत्र था. जानकारी के मुताबिक पीयूष रंजन मानआहर से अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. इसी दौरान गंगतुआ यज्ञ स्थल के पास यह घटना घटी.
बताया जाता है कि हाइवा व पिकअप वैन का ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार पीयूष हाइवा की चपेट में आ गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. नावाडीह उताकी के मुखिया अखिलेश सिंह एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही पीयूष रंजन ने दम तोड़ दिया.
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा व पिकअप वैन काफी तेज गति से थी. ओवरटेक करने के दौरान हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार पीयूष रंजन को धक्का मार दिया. इस घटना के बाद चालक हाइवा को प्लांट में खड़ा कर फरार हो गया. बताया जाता है कि यह हाइवा सगुना के हसीब आलम का है, जबकि उसका चालक अशोक पाल उताकी गांव के बघबर टोला का रहने वाला है.
इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि पड़वा, पाटन सड़क अच्छी स्थिति में है. इस सड़क पर हाइवा व अन्य वाहन तेज गति से चलते रहता है. इस कारण आये दिन दुर्घटना होते रहती है. 20 मई को भी इसी मार्ग पर दुर्घटना हुई थी, जिसमें चैनपुर के एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी.
सड़क दुर्घटना पर रोक लगे, इसके लिए स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस मार्ग पर ब्रेकर बनाने की मांग की थी. लेकिन प्रशासन ने आम जनता के मांगों पर कोई विचार नहीं किया और इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि इस मार्ग पर ब्रेकर का निर्माण कराया जाये.