छत्तरपुर : अज्ञात युवती का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी

छत्तरपुर : छत्तरपुर थाना क्षेत्र के सिलदाग गांव के समीप पीएनसी कंस्ट्रक्सन जाने वाली सड़क पर पुलिस ने एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया है. थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गयी कि प्लांट जाने वाली कच्ची सड़क के किनारे मिट्टी के नीचे एक युवती का शव दफनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2019 5:17 PM

छत्तरपुर : छत्तरपुर थाना क्षेत्र के सिलदाग गांव के समीप पीएनसी कंस्ट्रक्सन जाने वाली सड़क पर पुलिस ने एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया है. थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गयी कि प्लांट जाने वाली कच्ची सड़क के किनारे मिट्टी के नीचे एक युवती का शव दफनाया हुआ है जिससे बहुत बदबू आ रही है.

सूचना के बाद पुलिस दलबल के साथ उक्त स्थान पर पहुंची और युवती का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया. युवती का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ व गला दबाकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. युवती गुलाबी रंग का सलवार समीज पहने हुई है. जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष बतायी जा रही है. शव की पहचान नही हो पायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version