20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तरपुर : लोगों को आधार कार्ड बनवाने में हो रही परेशानी, लगाने पड़ रहे कार्यालय के चक्‍कर

छत्तरपुर : प्रखंड मुख्यालय में एक मात्र आधार सेंटर होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आधार कार्ड बनवाने या सुधार कराने के लिए लोगों को महीनों प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. शुक्रवार को सुदूरवर्ती इलाके ढकचा, लोहराही, दिनादाग, नौडीहा सहित कई गांव से छोटे-छोटे बच्चे गोद […]

छत्तरपुर : प्रखंड मुख्यालय में एक मात्र आधार सेंटर होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आधार कार्ड बनवाने या सुधार कराने के लिए लोगों को महीनों प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. शुक्रवार को सुदूरवर्ती इलाके ढकचा, लोहराही, दिनादाग, नौडीहा सहित कई गांव से छोटे-छोटे बच्चे गोद में लिए कई महिलाएं गुड़िया देवी, सविता देवी, आरती देवी, शकुंतला देवी, देवमनिया देवी, सुजीत कुमार, गुड्डू सिंह, विजय यादव सहित कई लोग किसान भवन स्थित आधार सेंटर के दरवाजे के पास बैठ अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये.

उक्त लोगों की शिकायत है कि एक आधार कार्ड बनाने के लिए महीनों दौड़ना पड़ रहा है, पहले फॉर्म जमा करने में एक सप्‍ताह लग जा रहा है. उसके बाद रोज अहले सुबह आकर लाइन लग जाना पड़ता है. उसके बाद ऑपरेटर के द्वारा बताया जाता है कि बिजली नहीं है जिस कारण आधार नहीं बनेगा, कभी ऑपरेटर नहीं आता तो कभी उसे प्रखंड कार्यालय का काम दे दिया जाता है जिससे बिना आधार बनाएं लोगों को खाली हांथ घर वापस जाना पड़ता है.

इतनी भीषण गर्मी में सारा दिन लू में रहने से छोटे-छोटे बच्‍चों की तबियत खराब हो रही है. वहीं, आधार बनाने में लोगों को हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. एक ग्रामीण विजय की शिकायत है कि पहले बाजार में महज एक सौ रुपये में बस चंद मिनटों में आधार बन जाता था. लेकिन जब से प्रखंड कार्यालय में आधार बनाया जाने लगा है, परेशानी के साथ काफी पैसा खर्च करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें