10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन विशेष कंपनी से काम कराने का दबाव न दे

पाटन : बुधवार को सगुना पंचायत सचिवालय में प्रखंड मुखिया संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अखिलेश पांडेय व संचालन चंद्रदेव सिंह ने किया. बैठक 14वें वित्त आयोग से स्ट्रीट लाइट व जल मीनार के लिए प्रशासन द्वारा मिले आदेश पर चर्चा की गयी. संघ सदस्यों ने निर्णय लिया कि जिला प्रशासन […]

पाटन : बुधवार को सगुना पंचायत सचिवालय में प्रखंड मुखिया संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अखिलेश पांडेय व संचालन चंद्रदेव सिंह ने किया. बैठक 14वें वित्त आयोग से स्ट्रीट लाइट व जल मीनार के लिए प्रशासन द्वारा मिले आदेश पर चर्चा की गयी. संघ सदस्यों ने निर्णय लिया कि जिला प्रशासन के दबाव में वे लोग काम नहीं कर सकते हैं. जिला प्रशासन द्वारा जिस कंपनी से स्ट्रीट लाइट लगाने का आदेश दिया, उस आदेश को मुखिया नहीं मानेंगे. प्रशासन काम की गुणवत्ता को देखे न कि विशेष कंपनी से ही काम कराने का दबाव दे.

मुखियाओं ने कहा कि पिछले बार जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक पंचायत में साउंड लेस जेनेरेटर व जेरोक्स मशीन उपलब्ध कराया था. एक दिन भी काम नहीं किया. प्रशासन ने जो कंपनी का नंबर उपलब्ध कराया था, वह कभी लगा ही नहीं. संघ के सदस्यों ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि गांव की समस्या को पंचायत प्रतिनिधि अच्छी तरह से जानते हैं.

इसलिए प्रशासन मुखिया को काम करने की स्वतंत्रता प्रदान करे न कि दबाव दे. यदि यह रवैया रहा तो प्रखंड के कोई भी मुखिया काम नहीं करेंगे. इस मौके पर सचिव लक्ष्मण राम, राजमुनर देवी , टिकैत प्रसाद अखडिया , सुरेंद्र माझी , रामप्रवेश प्रसाद, जयंति सिह सहित कई मुखिया मौजूद थे. बैठक के बाद संघ का प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें