100 लाभुकों को मिला गैस कनेक्शन

मेदिनीनगर : जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है. सरकार वैसी नीतियां तैयार कर रही है, जिसके माध्यम से आम जनता को सीधा लाभ पहुंचे. सरकार का यह प्रयास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 1:25 AM

मेदिनीनगर : जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है. सरकार वैसी नीतियां तैयार कर रही है, जिसके माध्यम से आम जनता को सीधा लाभ पहुंचे. सरकार का यह प्रयास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक बुनियादी सुविधा सहज रूप में पहुंचे. इसी उद्देश्य को लेकर सरकार दृढ़ संकल्पित होकर काम कर रही है. मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष श्री सिंह बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण समारोह में बोल रहे थे.

बाइपास रोड स्थित हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मेदिनीनगर के शहरी व ग्रामीण इलाकों के 100 लाभुकों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन सिलिंडर व चूल्हा वितरित किया गया. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के मिशन पर काम कर रही है.

लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के कारण सरकार की कल्याणकारी योजना का काम अवरुद्ध हो गया था. लेकिन अब तेजी से काम शुरू हुआ है. बीस सूत्री समिति के सदर प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के महत्व व उसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला. मौके पर जिप सदस्य मनोज सिंह, एमओ रवींद्र सिंह, आस्था गैस एजेंसी के प्रतिनिधि मनोज सिंह सहित अन्य थे.

Next Article

Exit mobile version