अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू
18 से 20 जून तक टाउन हाल में सुबह 6.00 बजे से 7: 30 बजे तक योग का प्रशिक्षण चलेगा मेदिनीनगर : 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने को लेकर बुधवार को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में […]
18 से 20 जून तक टाउन हाल में सुबह 6.00 बजे से 7: 30 बजे तक योग का प्रशिक्षण चलेगा
मेदिनीनगर : 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने को लेकर बुधवार को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गयी. कहा गया कि सरकार के निर्देश के आलोक में पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा. इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में भी कार्यक्रम काआयोजन होगा.
तय किया गया कि जिला प्रशासन शिवाजी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन करेगा. बैठक में डीसी डॉ अग्रहरि ने योग दिवस को लेकर व्यवस्था की तैयारी पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया.पंचायत से लेकर जिला स्तर तक योग के कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों को टास्क दिया गया है.
डीसी ने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारियों व आमजनों की सहभागिता से ही यह कार्यक्रम संपन्न होगा. शिवाजी मैदान में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम का नोडल पदाधिकारी सिविल सर्जन को बनाया गया.
वहीं डीडीसी वरीय पदाधिकारी व जिला आयुष पदाधिकारी समन्वय का कार्य करेंगे. योग दिवस पर रन फोर योग कार्यक्रम के आयोजन का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया.
बैठक में कहा गया कि 18 से 20 जून तक टाउन हाल में सुबह छह बजे से 7: 30 बजे तक योग का प्रशिक्षण चलेगा. इसके अलावा शाम में सेमिनार होगा. डीसी ने कहा कि योग कार्यक्रम में सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी के अलावा शिक्षक, विद्यार्थी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, साहिया, विभिन्न सामाजिक संस्था के सदस्य भाग लेंगे.