नियुक्ति प्रक्रिया में सुधार की मांग को लेकर टेट सफल अभ्यर्थियों का हंगामा
पुलिस ने जामकर्ताओं को हिरासत में लिया
मेदिनीनगर : प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में बरती जा रही अनियमितता के खिलाफ टेट सफल अभ्यर्थी संघ ने आंदोलन तेज कर दिया है. नियुक्ति प्रक्रिया में सुधार की मांग को लेकर गुरुवार को संघ के लोगों ने रेड़मा चौक जाम किया. करीब दोपहर 12.30 बजे से जाम शुरू हुआ. इसकी जानकारी मिलने पर डीएसपी अजय कुमार व थाना प्रभारी मनोज ठाकुर जामस्थल पर पहुंचे.
डीएसपी श्री कुमार ने जाम करनेवालों को समझाया. मगर जामकर्ता पलामू उपायुक्त को जाम स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थे. जाम के दौरान रेडमा चौक के चारों तरफ गाड़ियों की कतार लग गयी. डीएसपी के निर्देश पर शहर थाना प्रभारी ने जाम कर रहे लोगों को हिरासत में ले लिया और यातायात बहाल कराया. जाम का नेतृत्व रंजीत सिंह कर रहे थे.
भाजपा युवा मोरचा के अमित तिवारी, अभाविप के राहुल राज, नवनीत तिवारी, संजीव पांडेय, संघ के सच्चिदानंद मेहता, चंद्रशेखर शुक्ला, प्रेमचंद्र, नंदकिशोर, सुमित, राकेश सिंह, दीपेंद्र दुबे, विजय कुमार, आशुतोष तिवारी, विशाल, निखिल सिंह, वृजकिशोर सिंह, विवेकानंद पांडेय सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया. संघ के लोगों ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में खुले द्वार की नीति अपनायी जा रही है. इस कारण राज्य के स्थानीय लोगों के हितों का हनन हो रहा है. नियुक्ति प्रक्रिया में सुधार नहीं हुआ, तो संघ चरणबद्ध आंदोलन चलायेगा.