अर्स बस पर पत्थरबाजी, चालक को पीटा

सतबरवा : रांची – मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर लहलहे बस स्टैंड के पास शरारती तत्वों ने नीरज अर्स बस पर पत्थरबाजी करने के बाद बस चालक की पिटाई कर दी. यह घटना मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे की बतायी जाती है. पिटाई के बाद बस चालक मोहम्मद गफ्फार घायल हो गया. उसने घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 12:42 AM

सतबरवा : रांची – मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर लहलहे बस स्टैंड के पास शरारती तत्वों ने नीरज अर्स बस पर पत्थरबाजी करने के बाद बस चालक की पिटाई कर दी. यह घटना मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे की बतायी जाती है. पिटाई के बाद बस चालक मोहम्मद गफ्फार घायल हो गया. उसने घटना की प्राथमिकी सतबरवा थाना में दर्ज करायी है.

बताया जाता है कि शरारती तत्वों द्वारा बस पर पत्थरबाजी किये जाने के बाद यात्रियों के बीच खलबली मच गयी. बताया जाता है कि नीरज अर्स बस मेदिनीनगर से रांची की ओर जा रही थी. इसी दौरान असमाजिक तत्वों ने एक ट्रक को सड़क पर खड़ा करने के बाद नीरज बस को रोका. इसके बाद पत्थरबाजी की और चालक की पिटाई कर दी. बताया जाता है कि असमाजिक तत्वों की संख्या 20 से 25 के बीच थी. पत्थरबाजी की घटना में बस क्षतिग्रस्त हो गया है.

चालक ने प्राथमिकी में कहा है कि असमाजिक तत्वों ने 10 हजार रुपये नकद और मोबाइल सेट भी छीन लिये. उसने थाना प्रभारी को बताया कि घटना के पूर्व पोखराहा गांव में एक कार पर सवार युवकों ने साइड नहीं देने पर धमकी दी थी. थाना प्रभारी ने मामला दर्ज करने के बाद घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी रुपेश कुमार दुबे ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version