स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी

विश्रामपुर (पलामू) : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्रामपुर के जनता उच्च विद्यालय प्रांगण में योग शिविर उद्घाटन रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी,प्रखंड प्रमुख संतोष चौबे,बीडीओ अरुण कुमार, सीओ शम्भू शरण व थाना प्रभारी भगवान सिंह ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 1:20 AM

विश्रामपुर (पलामू) : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्रामपुर के जनता उच्च विद्यालय प्रांगण में योग शिविर उद्घाटन रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी,प्रखंड प्रमुख संतोष चौबे,बीडीओ अरुण कुमार, सीओ शम्भू शरण व थाना प्रभारी भगवान सिंह ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर के किया.

योग गुरु मणिशंकर शर्मा ने सभी को योगासन कराया.अतिथियों ने लोगो को योग से होने वाले फायदे बताये. बीपी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित विश्रामपुर के रेड रोज पब्लिक स्कूल में शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राओं ने एक साथ योग किया. इससे पहले स्कूल के निदेशक राजन पांडेय ने योग शिविर का उद्घाटन किया.
कृषि सिंगल विंडो सेंटर ने किया योग शिविर का आयोजन : विकास भारती विशुनपुर द्वारा संचालित विश्रामपुर के कृषि सिंगल विंडो सेंटर द्वारा केतात स्तरोन्नत उच्च विद्यालय परिसर में योग शिविर लगाया गया.इसमें सेंटर के अधिकारी-कर्मी सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया.सेंटर के संयोजक केशव नंद पाठक ने बच्चों व बुजुर्गो को योग करने के लिये प्रेरित किया.

Next Article

Exit mobile version