14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूलों में बनाये गये हैं 1300 बूथ

1700 महिला शिक्षकों को ड्यूटी में लगाया जायेगा

मेदिनीनगर. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सरकारी विद्यालयों में 1300 बूथ बनाये गये हैं. चुनाव में हाइस्कूल, मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के 1700 महिला शिक्षकों को ड्यूटी में लगाया जायेगा. इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है.. 63 मतदान केंद्र पर महिला पीठासीन अधिकारी व कर्मचारी को तैनात किया जायेगा. इन 63 मतदान केंद्र पर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी महिला कर्मी होंगी. कोशिश यह भी की जा रही है कि इन मतदान केंद्रों पर पुलिस बल के रूप में महिला सिपाही की ही ड्यूटी लगायी जाये. सामान्यतः जिस केंद्र पर महिला कर्मचारी व अधिकारी की ड्यूटी लगायी जाती है. कोषांग द्वारा यह कोशिश रहती है कि वह महिला संबंधित क्षेत्र के कार्यालय में ही काम कर रही हो. ताकि उसे आने-जाने में कोई परेशानी ना हो. जिस बूथ पर पर्दा नशीन महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा होने की उम्मीद रहेगी, वहां भी एक महिला अधिकारी को रखा जायेगा. जिले में ऐसा पहली बार इस तरह की व्यवस्था की जा रही है. जिन सरकारी विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाया गया है. इनमें सदर प्रखंड के 112 बूथ, सतबरवा 40, लेस्लीगंज 78, पाटन 115, छतरपुर 113, पांकी 114, विश्रामपुर 81, मोहम्मदगंज 39, नावा बाजार 40, रामगढ़ 28, चैनपुर 134, हुसैनाबाद 123, मनातू 30, नौडीहा बाजार 57, पांडु 51, पड़वा 43, तरहसी 61, ऊंटारी 27, हैदरनगर 58, हरिहरगंज में 56 बूथ शामिल हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने बताया कि महिला शिक्षकों को शहरी क्षेत्र में बने बूथ में लगाया जायेगा. ताकि उन्हें आने-जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें