पड़वा ( पलामू) : पड़वा थाना के पास मासूक मियां के घर के बगल में अचानक मिट्टी धंसने से आसपास के रहनेवालों में हड़कंप मच गया है. इसकी जानकारी सीसीएल प्रबंधन को दी गयी. राजहरा कोलियरी के खान प्रबंधक एससी साहा स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने मौखिक रूप से आसपास के घर के लोगों को घर खाली करने का निर्देश दिया है.
Advertisement
मिट्टी धंसने से हड़कंप, घर खाली करने का िदया निर्देश
पड़वा ( पलामू) : पड़वा थाना के पास मासूक मियां के घर के बगल में अचानक मिट्टी धंसने से आसपास के रहनेवालों में हड़कंप मच गया है. इसकी जानकारी सीसीएल प्रबंधन को दी गयी. राजहरा कोलियरी के खान प्रबंधक एससी साहा स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने मौखिक रूप से आसपास के घर के लोगों को […]
निरीक्षण के बाद श्री शाह ने बताया कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी है. वरीय पदाधिकारी का जैसा निर्देश प्राप्त होगा वैसा कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि माइनिंग प्लान व लीज एरिया का अध्ययन किया जा रहा है कि यह इलाका राजहरा कोलियरी के लीज एरिया में है या बाहर है. मालूम हो कि राजहरा कोलियरी में बंगाल कोल कंपनी के समय अंडर ग्राउंड माइंस चला था. उस समय इस इलाके में अंडर ग्राउंड माइनिंग की गयी थी.
लोगों का कहना है कि जो मिट्टी धंसी है, माइनिंग के कारण ऐसा हुआ है. लगभग चार फीट के दायरे में मिट्टी लगभग दस फीट धंस गयी है. जानकारी मिलते ही पड़वा थाना प्रभारी अभिजीत गौतम ने भी स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने राजहरा कोलियरी प्रबंधन को तत्काल इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने को कहा है, ताकि कोई बड़ी घटना न घटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement