बेतला : नेशनल पार्क में तीन माह के लिए नो इंट्री
बेतला :बेतला नेशनल पार्क में अगले तीन महीने के लिए सैलानियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. यह अवधि एक जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक होगी. अब बेतला पार्क में सैलानी एक अक्तूबर से भ्रमण कर सकेंगे. प्रत्येक वर्ष बरसात में वन्य जीवों की सुरक्षा, संवर्धन व प्रजनन काल को लेकर सैलानियों […]
बेतला :बेतला नेशनल पार्क में अगले तीन महीने के लिए सैलानियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. यह अवधि एक जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक होगी. अब बेतला पार्क में सैलानी एक अक्तूबर से भ्रमण कर सकेंगे. प्रत्येक वर्ष बरसात में वन्य जीवों की सुरक्षा, संवर्धन व प्रजनन काल को लेकर सैलानियों के प्रवेश पर रोक लगाया जाता है. क्योंकि सैलानियों के प्रवेश करने पर वन्यजीवों को व्यवधान होता है.
हालांकि इस बीच विभागीय नियमित गश्ती जारी रहेगी. इस दौरान सैलानियों के लिए नो इंट्री लागू रहेगा. हालांकि बेतला आने वाले सैलानी पलामू किला व अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे. वन विश्रामालय, कैंटीन, पर्यटन विभाग का वन विहार सहित अन्य निजी होटलों में सैलानी ठहर कर आसपास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे. केवल पार्क घूमने की मनाही रहेगी.