एटीएम से 84 हजार रुपये की फर्जी
हुसैनाबाद : एटीएम क्लोनिंग कर 84 हजार रुपये की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में देवरी गांव निवासी व स्काई टेलीवेंचर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मुब्बशीर अहमद ने हुसैनाबाद थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि रविवार को हुसैनाबाद एसबीआइ मुख्य शाखा परिसर स्थित एटीएम […]
हुसैनाबाद : एटीएम क्लोनिंग कर 84 हजार रुपये की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में देवरी गांव निवासी व स्काई टेलीवेंचर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मुब्बशीर अहमद ने हुसैनाबाद थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि रविवार को हुसैनाबाद एसबीआइ मुख्य शाखा परिसर स्थित एटीएम से 15 हजार की निकासी की थी.
रात आठ बजे मैं जपला बाजार आया था. इसी दौरान मेरे मोबाइल पर मैसेज आया कि रात्रि आठ से लेकर आठ बज कर आठ मिनट पर हमारे यश बैंक एकाउंट नंबर 008063300000155 से एटीएम से 84 हजार की निकासी की गयी. यह निकासी बोध गया स्थित एटीएम नंबर एटीडी : 0000188483 : 289400764563 से हुई है. इस मामले में हुसैनाबाद पुलिस ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है. वहीं लोगों का कहना है की साइबर क्राइम से जुड़े अपराधी एटीएम में चिप्स लगा दे रहे हैं, जिसके चलते अन्य ग्राहकों का एटीएम क्लोंनिंग हो जा रहा है.