नालियों को स्लैब से ढंका जायेगा
मेदिनीनगर : शुक्रवार को मेदिनीनगर नगर निगम के स्थायी समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता निगम की मेयर अरुणा शंकर ने की. संचालन कार्यपालक पदाधिकारी विनित कुमार ने किया. बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ- साथ जलापूर्ति, वार्ड समिति के गठन व नगर निगम की वित्तीय स्थिति पर विस्तार से […]
मेदिनीनगर : शुक्रवार को मेदिनीनगर नगर निगम के स्थायी समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता निगम की मेयर अरुणा शंकर ने की. संचालन कार्यपालक पदाधिकारी विनित कुमार ने किया. बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ- साथ जलापूर्ति, वार्ड समिति के गठन व नगर निगम की वित्तीय स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में समिति के सदस्यों ने शहर के सभी नाला व नाली की सफाई युद्ध स्तर पर कराने के लिए जोर दिया. बड़ा नाला की सफाई के लिए विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में सदस्यों द्वारा दिये गये सुझाव के बाद यह तय किया गया कि शहर के सभी बड़े नाला को चिह्नित कर सूची तैयार की जायेगी. जेसीबी के साथ-साथ मजदूरों के जरिये सभी नाले की सफाई करायी जायेगी. निगम के सभी नाला व नाली की सफाई के बाद उसे स्लैब से ढकने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि अब शहर में जो भी नाला व नाली का निर्माण होगा, उसके स्टीमेंट में स्लैब का खर्च भी जोड़ा जायेगा. जब नाला व नाली ढंका हुआ रहेगा, तो बाहर से उसमें कचरा जाने की संभावना नहीं रहेगी.
नगर निगम की वित्तीय स्थिति पर भी चर्चा की गयी. टैक्स दारोगा ने बताया कि जून माह तक 951 ट्रेड लाइसेंस जारी किया गया है. जबकि होल्डिंग टैक्स की राशि 60 लाख 67 हजार रुपये संग्रह किया गया है. तय किया गया कि निगम के आय- व्यय का लेखा-जोखा समिति के सदस्यों को उपलब्ध कराया जायेगा. शहरी जलापूर्ति योजना के दूसरे फेज के बारे में डिप्टी मेयर ने बताया कि विभागीय सचिव ने भरोसा दिया है कि अगस्त माह के अंत तक निविदा निकाली जायेगी.
शहर के चार सैरातों के विभागीय वसूली को बंद कर उसे बंदोबस्त करने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि च्वाइस कंसलटेंसी इन सैरातों के सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर बंदोबस्ती के लिए राशि निर्धारित करेगी. सरकारी भूमि पर स्लम एरिया से होल्डिंग टैक्स की वसूली नियमानुसार की जायेगी. वार्ड समिति का गठन जल्द ही किया जायेगा. बैठक में डिप्टी मेयर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह, समिति के सदस्य मधु देवी, राजीव कुमार, कमर यासमिन, प्रमिला देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.