मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों की लचर व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने आंदोलन तेज कर दिया है. कुछ दिन पहले कांग्रेसियों ने सदर अस्पताल व जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति का जायजा लिया था.
सिविल सर्जन से स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था में सुधार करने की मांग की थी. आमजनों को स्वास्थ्य सुविधा का बेहतर लाभ मिले, अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज की समुचित व्यवस्था हो, इसे लेकर कांग्रेस ने शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया. इसका नेतृत्व कांग्रेस के पलामू जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू कर रहे थे.
कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन से पदयात्रा करते हुए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे और रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी स्वास्थ्य विभाग की लचर स्थिति में सुधार लाने और विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने की मांग कर रहे थे. जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार जब आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रही है, तो ऐसे सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई मतलब नहीं है.
सदर अस्पताल की स्थिति ऐसी हो गयी है, जो खुद बीमार जैसा लग रहा है. प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने 10 सूत्री मांग पत्र सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी को सौंपा. मौके पर संतोष चौबे, ईश्वरी सिंह, गुप्तेश्वर पांडेय, नसीम खान, तपेश्वर प्रसाद, जितेन्द्र कमलापुरी, राजेश चौरसिया, अविनाश गुप्ता, सागर दास, रामानंद पांडेय, विद्या सिंह चेरो समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.
