हुसैनाबाद : पलामू पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुसैनाबाद पुलिस ने बाइक चेंकिंग अभियान चलाया गया. सोमवार को पुलिस ने शहर के जेपी चौक पर बाइक चेकिंग की. चेकिंग के दौरान पुलिस दर्जनों बाइक को जब्त कर हुसैनाबाद थाना ले आयी.
जब्त बाइक के कागजात जांच कर छोड़ दिया गया. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.उन्होंने बाइक चालकों से सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाकर यात्रा करने की बात कही.अभियान में हुसैनाबाद एसआई विजय कुजूर ,हवलदार राउफ खान समेत पुलिस के कई जवान शामिल थे.