profilePicture

प्रधानमंत्री आवास के 265 लाभुकों को मिला वर्क आर्डर

मेदिनीनगर : बुधवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 265 लाभुकों को आवास निर्माण का स्वीकृति पत्र दिया गया. इसे लेकर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ जयकुमार राम ने की.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2019 4:42 AM

मेदिनीनगर : बुधवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 265 लाभुकों को आवास निर्माण का स्वीकृति पत्र दिया गया. इसे लेकर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ जयकुमार राम ने की.

जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, डीआरडीए के निदेशक स्मिता टोप्पो, प्रखंड प्रमुख रीमा देवी, बीस सूत्री समिति के प्रखंड अध्यक्ष सुशील सिंह, मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष विनय त्रिपाठी ने लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किया. वित्तीय वर्ष 2019-20 के तहत चयनित आवास के लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया. जिप उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सरकार ने गरीबों को पक्का मकान देकर उनका सम्मान बढ़ा रही है. सरकार का यह प्रयास है कि विकास की योजना का सीधा लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे. डीआरडीए निदेशक स्मिता टोप्पो ने लाभुकों को 12 माह के अंदर आवास पूरा करने को कहा.
उन्होंने लाभुकों को बताया कि सरकार द्वारा आवास निर्माण के लिए राशि दी जा रही है. इसे समय पर पूरा करें. मौके पर मुखिया बिंको उरांव, आरती देवी, सरिता देवी, आनंद कुमार, जीपीएस रामकेश्वर राम, मुकेश, उदय सिंह, शंकर ठाकुर , राजेश विश्वकर्मा आदि मौजूद थे. सदर प्रखंड के चियांकी, जोड़, जमुने, रजवाडीह, सुआ कौड़िया, लहलहे, झाबर, पोलपोल, सरजा आदि पंचायत के लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया.

Next Article

Exit mobile version