वृक्ष शिव के अवतार : नामधारी

चैनपुर(पलामू) : पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा में जो लोग लगे हैं, वह प्रत्यक्षरूप से शिव की आराधना कर रहे हैं. क्योंकि भगवान शिव का मतलब कल्याणकारी है. जिस तरह भगवान शंकर ने विष पीकर लोगों के लिए अमृत छोड़ा, उसी तरह वृक्ष भी कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण कर जगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2014 6:18 AM

चैनपुर(पलामू) : पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा में जो लोग लगे हैं, वह प्रत्यक्षरूप से शिव की आराधना कर रहे हैं. क्योंकि भगवान शिव का मतलब कल्याणकारी है. जिस तरह भगवान शंकर ने विष पीकर लोगों के लिए अमृत छोड़ा, उसी तरह वृक्ष भी कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण कर जगत के कल्याण के लिए शुद्ध हवा प्रदान करते हैं.

इसलिए यह जरूरी है कि जो लोग सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की आराधना करते हैं, वह पर्यावरण के प्रति भी अपनापन का भाव विकसित करें. वृक्ष की रक्षा करें और पौधे भी लगायें. श्री नामधारी मंगलवार को चैनपुर के गरदा के राजकीय मध्य विद्यालय में सेसा द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस मौके पर सेसा द्वारा नीम, करंज, आंवला, अमरूद, शीशम, सागवान का पौधा लगाया. पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री नामधारी ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. पर्यावरण को नये नजरिये से देखने की जरूरत है.

यह समझना होगा कि सिर्फ मंदिर व धार्मिक स्थानों पर जाने से ही ईश्वर की आराधना नहीं होती, बल्कि पेड़-पौधों की सेवा भी आराधना का ही एक रूप है. कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना निदेशक डॉ जसबीर बग्गा व संचालन सेसा के महासचिव डॉ कौशिक मल्लिक ने किया. मौके पर मुखिया अंबिकेश्वर प्रसाद सिंह, देवाशीष सेनगुप्ता, परियोजना प्रबंधक संतोष राम, प्रधानाध्यापक रमेशचंद्र प्रसाद, नवलकिशोर दीक्षित, पंसस लुकमान अंसारी, धर्मेद्र सिंह, अरविंद मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version