पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा को जेल

मेदिनीनगर : पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में गुरुवार को जेल भेज दिया गया है. श्री बैठा इस मामले में सीजेएम संजय कुमार चौधरी की अदालत में सरेंडर िकया था. 2007 में लोकसभा उपचुनाव के दौरान श्री बैठा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2019 5:16 AM
मेदिनीनगर : पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में गुरुवार को जेल भेज दिया गया है. श्री बैठा इस मामले में सीजेएम संजय कुमार चौधरी की अदालत में सरेंडर िकया था.
2007 में लोकसभा उपचुनाव के दौरान श्री बैठा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप था. इस मामले में वह जमानत पर थे, पर लगातार कोर्ट में अनुपस्थित रहने के कारण कोर्ट द्वारा उनका बंध पत्र रद्द करते हुए कुर्की जब्ती का कार्रवाई का आदेश निर्गत किया गया था. इसके बाद इस मामले में श्री बैठा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण कर जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने अस्वीकार करते हुए उन्हें जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version