बाल सुधार गृह से तीन बच्चे फरार
मेदिनीनगर :सोमवार की शाम मेदिनीनगर के जेलहाता में संचालित बाल सुधार गृह से तीन बच्चे की फरार होने की सूचना है. बताया जाता है कि बाल संरक्षण आयोग द्वारा बच्चों को बाल सुधार गृह में रखा गया था. इसमें वैसे बच्चे रहते हैं, जो अनाथ है या फिर उनके मां-बाप पालन पोषण करने में सक्षम […]
मेदिनीनगर :सोमवार की शाम मेदिनीनगर के जेलहाता में संचालित बाल सुधार गृह से तीन बच्चे की फरार होने की सूचना है. बताया जाता है कि बाल संरक्षण आयोग द्वारा बच्चों को बाल सुधार गृह में रखा गया था. इसमें वैसे बच्चे रहते हैं, जो अनाथ है या फिर उनके मां-बाप पालन पोषण करने में सक्षम नहीं है.
वैसे बच्चों को बाल सुधार गृह में रखकर उन्हें संस्कार व शिक्षा दी जाती है, ताकि उनके मन में किसी प्रकार की कुंठा की भावना न हो और उनका भविष्य संवर सके. बाल सुधार गृह से जो बच्चे फरार हुए हैं, वह स्थानीय ही है. बाल सुधार गृह के संचालक इसडो के पंकज लोचन ने बताया कि कभी-कभी बच्चे घुमने निकल जाते हैं. पहली बार ऐसा हुआ जब बच्चे 24 घंटे के बाद भी नहीं लौटे हैं.
बच्चों को सुधार गृह में कैदी के रूप में नहीं, बल्कि उन्हें स्वच्छंद वातावरण रखा जाता है, ताकि उनकी मानसिकता में परिवर्तन आये और वह अपने आप को कमजोर या हीन भावना से ग्रस्त न हो या किसी का दबाव महसूस न करें. इसलिए उनलोगों को पारिवारिक माहौल दिया जाता है. श्री लोचन का कहना है कि दो दिन तक इंतजार करेंगे. बच्चों को वापस लौटने की उम्मीद है. खोजबीन की जा रही है. यदि नहीं लौटेंगे, तो इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर सीडब्लूसी के सदस्य प्रकाश कुमार ने भी बाल सुधार गृह से तीन बच्चों के फरार होने की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि बच्चों की खोजबीन के लिए चाइल्ड लाइन के सदस्यों को लगाया गया है. जो बच्चे बाल सुधार गृह से भाग गये हैं, उन्हें स्कूली शिक्षा देने के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी. सीडब्लूसी ने इन बच्चों के नामांकन के लिए सूची नावाबाजार स्थित आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भेज दी है. लेकिन शिक्षा विभाग ने इन बच्चों के नामांकन के लिए विद्यालय को सूची व निर्देश नहीं भेजा गया. इस कारण उनके नामांकन का मामला लटका हुआ है.
जेलहाता में संचालित बाल सुधार गृह से तीन बच्चों के फरार होने की पुष्टि बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी धीरेंद्र किशोर ने की है. उन्होंने बताया कि इसडो संस्था ने मौखिक जानकारी दी है. लेकिन समिति इस मामले को लेकर गंभीर है और संस्था के लोगों से मामले को स्पष्ट करने को कहा गया है.बताया जाता है कि तीनों बच्चे बाल सुधार गृह के दीवार फांदकर भाग गये है.