मुसहरों का खुला खाता, बना आधार कार्ड

नावाबाजार (पलामू) :नावाबाजार के पड़वा मोड़ के मुसहर टोला में रहने वाले मुसहर परिवारों का आधार कार्ड बनाया गया. साथ ही सभी का बैंक खाता भी खोला गया. पड़वा मोड़ के मुसहर टोला में रहने वाले मुसहर परिवार की स्थिति को लेकर प्रभात खबर ने रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इसके बाद प्रशासन का फोकस इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 1:10 AM

नावाबाजार (पलामू) :नावाबाजार के पड़वा मोड़ के मुसहर टोला में रहने वाले मुसहर परिवारों का आधार कार्ड बनाया गया. साथ ही सभी का बैंक खाता भी खोला गया. पड़वा मोड़ के मुसहर टोला में रहने वाले मुसहर परिवार की स्थिति को लेकर प्रभात खबर ने रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इसके बाद प्रशासन का फोकस इस टोला पर है. सोमवार को रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी.

उसी दिन डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के आदेश पर बीडीओ विजय राजेश बारला टोला पहुंचे थे. इसके बाद यह तय हुआ था कि मंगलवार को टोला में शिविर लगेगा. मंगलवार को शिविर लगा जिसमें जरूरतमंद मुसहर परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सूचीबद्ध किया गया.
बीडीओ श्री बारला की मानें तो सूची बनाकर उपविकास आयुक्त को भेजा जा चुका है. एक दो दिनों में सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण की स्वीकृति दे दी जायेगी. कोशिश यह की जा रही है कि जल्द से जल्द आवास का निर्माण कार्य शुरू हो जाये. क्योंकि अभी मुसहर परिवार के रहने के लिए कोई आशियाना नहीं है. वैकल्पिक तौर पर मुसहरों के लिए खोले गये विशेष विद्यालय में उन्हें शिफ्ट किया गया है. लेकिन वहां भी पर्याप्त जगह नहीं है.
बीडीओ बुधवार को भी इस टोले में गये. उन्होंने बताया कि आधार कार्ड बनाकर सभी का बैंक खाता खोल दिया गया है, ताकि सरकारी योजना का लाभ सीधे उनलोगों के खाते में पहुंच सके. सभी मुसहर परिवारों को ब्लॉक में बुलाया गया था. वहीं प्रशासन द्वारा उनके भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी. बीडीओ ने बताया कि सभी का बीमा भी कराया जा रहा है. बुधवार को मुखिया कुसुम देवी के समक्ष सभी परिवारों को राशन का वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version