पाटन : मोबाइल चार्ज के लिए भी खर्च करने पड़ रहे हैं पैसे
मेदिनीनगर /पाटन :पाटन में पिछले एक सप्ताह से बिजली व्यवस्था लचर हो गयी है. तीन दिनों से ब्लैक आउट की स्थिति है. इसकी वजह से हालात यह है कि मोबाइल चार्ज करने के लिए भी लोगों को पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. सरकारी कार्यालयों में ऑनलाइन से जुड़े जो कार्य हैं वह ठप पड़े हैं. इससे लोगों में काफी रोष है. पाटन इलाके में जो तार लगे हैं, वह वर्षों पुराने हैं. आये दिन तार टूटने की भी समस्या है. इसके कारण भी बिजली गुल रहती है. तार की चपेट में आने से कई लोगों की मौत भी हो गयी है पर जर्जर तार को बदलने के लिए भी अभी तक पहल नहीं हुई है.
