अटारी बॉर्डर पर जोश भर रहा पलामू का अभिषेक
चैनपुर :अटारी बॉर्डर जाने पर हर किसी की निगाह एक शख्स पर टिकी रहती है, वह है बीएसएफ का जवान अभिषेक कुमार दीक्षित. अपनी बुलंद आवाज से लोगों में जोश भरनेवाला अभिषेक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में छाया हुआ है. वह मूल रूप से पलामू के चैनपुर प्रखंड के गरदा गांव का […]
चैनपुर :अटारी बॉर्डर जाने पर हर किसी की निगाह एक शख्स पर टिकी रहती है, वह है बीएसएफ का जवान अभिषेक कुमार दीक्षित. अपनी बुलंद आवाज से लोगों में जोश भरनेवाला अभिषेक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में छाया हुआ है.
वह मूल रूप से पलामू के चैनपुर प्रखंड के गरदा गांव का रहनेवाला है. उसके पिता अरविंद दीक्षित किसान हैं. अटारी बॉर्डर पर लोगों का मोटिवेशन कैसे करते हैं, इस पर उसने कहा कि यह एक तरह की प्रैक्टिस है.
पिता अरविंद दीक्षित बताते हैं कि अभिषेक अपने दादा अंबिका दीक्षित की प्रेरणा से सेना की नौकरी की. फिलहाल अभिषेक का छोटा भाई अविनाश दीक्षित भी सेना की भर्ती की तैयारी में जुटा है.