सतबरवा :पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में तीन वर्षीय मासूम की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बच्ची की मां बबीता देवी ने पुलिस व सीआरपीएफ जवानों पर बच्ची को पटक कर मार देने का आरोप लगाया है. घटना शुक्रवार रात 12 बजे की है. पुलिसकर्मियों पर आरोप लगने पर पलामू एसपी अजय लिंडा ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है.
छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में बनी टीम में सतबरवा थाना प्रभारी रूपेश पाठक, लेस्लीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप बड़ाइक को शामिल किया गया है. जांच पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विनोद नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है. मनिका पुलिस उसे खोजने आयी थी. हालांकि बच्ची की मौत का कारण क्या है और उसकी मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है.बच्ची के परिजनों का बयान भी दर्ज किया जा रहा है.
पत्नी ने बताया कि जवानों ने पटक कर बच्ची की जान ली : विनोद
बच्ची के पिता विनोद सिंह का कहना है कि पुलिस उसे किस मामले में खोजने आयी थी, पता नहीं. पत्नी और बच्चों के साथ उनलोगों ने क्या किया, यह नहीं देख पाया. लेकिन पुलिसवालों के जाने के बाद जब वह आया, तो देखा कि बच्ची मृत पड़ी हुई है. पत्नी ने बताया कि पुलिस के जवानों ने पटक कर उसकी जान ले ली है.