मॉब लिचिंग : बच्चे बेचने के शक में विक्षिप्त की पिटाई, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
राजीव सिन्हा, छत्तरपुर (पलामू) :पलामू छत्तरपुर थाना क्षेत्र में बच्चा बेचने के शक में भीड़ ने एक विक्षिप्त की जमकर पिटाई कर दी. लोगों को शक हुआ कि पीडि़त शख्स मानव अंग बेचने के कारोबार से जुड़ा है. जिससे लोगों का गुस्सा भड़क गया. पीडि़त विक्षिप्त की मॉब लिंचिंग में जान जाने से एक जागरूक […]
राजीव सिन्हा, छत्तरपुर (पलामू) :पलामू छत्तरपुर थाना क्षेत्र में बच्चा बेचने के शक में भीड़ ने एक विक्षिप्त की जमकर पिटाई कर दी. लोगों को शक हुआ कि पीडि़त शख्स मानव अंग बेचने के कारोबार से जुड़ा है. जिससे लोगों का गुस्सा भड़क गया.
पीडि़त विक्षिप्त की मॉब लिंचिंग में जान जाने से एक जागरूक नागरिक ने जान बचाई. मामला शनिवार का है, जब शाम छतरपुर के यादव टोले में बच्चों के अंग बेचनेवाले आदमी होने के अफवाह में अज्ञात व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जम कर पीटा.
अधमरी हालत में स्थानीय नागरिक ने तत्काल पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी . उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडि़त की जान बचाई.वहीं पिटाई से घायल शख्स को पुलिस अस्पताल भी ले गई. इस इलाके में मॉब लिंचिंग की यह इस महीने की दूसरी घटना है.