मारपीट में व्यवसायी घायल, प्राथमिकी दर्ज
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र मकबरा रोड निवासी व हुसैनाबाद के स्वर्ण व्यवसायी कन्हैया अग्रवाल को पीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में कन्हैया अग्रवाल हुसैनाबाद थाना में शहर निवासी संतोष गुप्ता व उसकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि […]
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र मकबरा रोड निवासी व हुसैनाबाद के स्वर्ण व्यवसायी कन्हैया अग्रवाल को पीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में कन्हैया अग्रवाल हुसैनाबाद थाना में शहर निवासी संतोष गुप्ता व उसकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मैं अपने व्यवसाय कार्य को लेकर वाराणसी गया था.
सोमवार की सुबह जब मैं जपला लौटा, तो मुझे जानकारी मिली कि मेरे निजी जमीन पर संतोष गुप्ता दीवार जोड़ रहा है. जब मैं उक्त स्थल पर पहुंच कर संतोष गुप्ता को कार्य बंद करने की बात कही. इसी बात को लेकर संतोष गुप्ता व उसकी पत्नी ने मुझ पर लोहे के रड से हमला कर दिया. मैं किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग निकला.
बाद में पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची, तो आरोपी संतोष गुप्ता फरार हो गया. महिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संतोष गुप्ता की पत्नी को गिरफ्तार कर हुसैनाबाद थाना ले आयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.