मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ विजय कुमार प्रसाद ने बताया कि स्नातक द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तार की गयी है.
उन्होंने कहा कि बिन विलंब शुल्क के 28 अगस्त विद्यार्थी परीक्षा फार्म जमा कर सकते है. उन्होंने कहा कि 29 व 30 अगस्त तक अपने महाविद्यालय में 250 रुपया शुल्क के साथ परीक्षा फार्म जमा कर सकते हैं. डॉ कुमार ने कहा कि परीक्षार्थी निर्धारित समय में परीक्षा फार्म जमा कर देंं. इसके बाद तिथि में किसी तरह का विस्तार नही किया जायेगा. उन्होंने कहा कि16 सितंबर से उपरोक्त परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि पूर्व में प्रकाशित की जा चुकी है.