तीन दिन पहले जेल से छूट कर आया, शुरू कर दी रंगदारी
मेदिनीनगर : हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल गये दो अपराधी तीन दिन पहले ही जेल से बाहर आये थे. दूसरी बार अपराध की घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधियों में सुदना के आकाश चंद्रवंशी और छोटू उर्फ ललू राम हैं. अपराधियों के […]
मेदिनीनगर : हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल गये दो अपराधी तीन दिन पहले ही जेल से बाहर आये थे. दूसरी बार अपराध की घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.
पकड़े गये अपराधियों में सुदना के आकाश चंद्रवंशी और छोटू उर्फ ललू राम हैं. अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, तीन जिंदा गोली के साथ नकद चार हजार की राशि बरामद की है. दोनों का सहयोगी बिटू चंद्रवंशी भागने में सफल रहा.
पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आकाश चंद्रवंशी व छोटू सुदना के आजाद नगर में (सितंबर 2013) गोली चालन की घटना में शामिल थे. इस घटना में अपराधियों ने सन्नी सिंह के घर में घुस कर गोली चलायी थी. इसमें सन्नी गंभीर रूप से घायल हो गया था.
गोली लगने से छोटू ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. इस मामले में आकाश व ललू राम जेल गये थे. तीन दिन पहले जमानत पर छूट कर आये थे. इसके बाद फिर वे लोग अपराध में जुट गये थे.
फल व्यवसायी से मांगी थी रंगदारी : अपराधी आकाश व ललू राम ने सुदना के फल व्यवसायी शिव कुमार से रंगदारी के रूप में एक लाख रुपये की मांग की थी. पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि तीन अपराधी रंगदारी मांगने गये थे. भय वश व्यवसायी ने पांच हजार रुपये दिये थे.
इसकी जानकारी मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने छापामारी के क्रम में सुदना के गरई टोला के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के पास दो अपराधियों को पकड़ लिया. बिटू भागने में सफल रहा था. पुलिस ने तलाशी के दौरान पिस्तौल व चार हजार राशि बरामद की थी.