टीपीसी के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

हथियार व पर्चा बरामद संगठन के कमांडर निशांत जी के लिए लेवी वसूली का करते थे काम मोहम्मदगंज पलामू : मोहम्मदगंज पुलिस ने रविवार की शाम उग्रवादी संगठन टीपीसी के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि पलामू पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को गुप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 12:54 AM

हथियार व पर्चा बरामद

संगठन के कमांडर निशांत जी के लिए लेवी वसूली का करते थे काम
मोहम्मदगंज पलामू : मोहम्मदगंज पुलिस ने रविवार की शाम उग्रवादी संगठन टीपीसी के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि पलामू पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिला की टीपीसी के दो सक्रिय सदस्य काशी सोत के आसपास देखे गये हैं.
इसकी जानकारी मिलते ही इसकी सूचना तत्काल मोहम्मदगंज थाना प्रभारी अर्जुन राम को दी गयी. मोहम्मदगंज पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही वे भागने लगे. पुलिस के जवानों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर धर दबोचा. पकड़े गये सदस्यों के पास से एक देशी कट्टा-315 बोर का ,दो जिंदा कारतूस, प्रतिबंधित पर्चा बरामद किया गया. थाना प्रभारी अर्जुन राम ने बताया कि पकड़े गये सदस्यों में मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के बटौवा गांव निवासी दिलीप चौहान व हैदरनगर थाना क्षेत्र के परता कोठी गांव निवासी परवेज अंसारी है.
पूछताछ में पता चला कि दोनों हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, छत्तरपुर ,हरिहरगंज आदि क्षेत्रों में संगठन के कमांडर निशांत जी के कहने पर लवी वसूलने का कार्य करते थे. इन दिनों पुलिस दबिस के कारण संगठन की सक्रियता काफी कमजोर हो गयी थी. थाना प्रभारी अर्जुन राम ने बताया कि दिलीप चौहान अभी हाल में ही जेल से छूटा है. जेल से छूटने के बाद फिर से क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाने की फिराक था. इस अभियान में थाना प्रभारी अर्जुन राम, अखिलेश कुमार सिंह,अविनाश कुमार, राजीव कुमार, अनिल कुमार समेत पुलिस के कई जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version