60 घंटे के बाद मिला ट्रांसफारमर
हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज पावर सब स्टेशन में नया ट्रांसफारमर लगाने की मांग को लेकर पिछले तीन दिन से चला आ रहा अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया. पांच एमबीए का ट्रांसफारमर जैसे ही धरना स्थल पर पहुंचे, अनशनकारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. बीडीओ प्रभाकर ओझा व थाना प्रभारी केशव कुमार ने अनशन […]
हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज पावर सब स्टेशन में नया ट्रांसफारमर लगाने की मांग को लेकर पिछले तीन दिन से चला आ रहा अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया. पांच एमबीए का ट्रांसफारमर जैसे ही धरना स्थल पर पहुंचे, अनशनकारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी.
बीडीओ प्रभाकर ओझा व थाना प्रभारी केशव कुमार ने अनशन का नेतृत्व कर रहे बसपा के प्रदेश महासचिव कुशवाहा शिवपूजन मेहता को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है. हालांकि हरिहरगंज पावर सब स्टेशन के लिए पहले ही नया ट्रांसफारमर आवंटित कर दिया गया था, लेकिन हुसैनाबाद के जनप्रतिनिधि, पूर्व मंत्री ने साजिश के तहत ट्रांसफारमर को देवरी भेज दिया.
उन्होंने कहा कि जनता समझ चुकी है कि यहां के जनप्रतिनिधि हरिहरगंज व पीपरा के जनता के साथ नाइंसाफी की है, जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. मालूम हो कि 16 जुलाई को भी श्री कुशवाहा के नेतृत्व में अनशन किया गया था. लेकिन आश्वासन मिलने के बाद खत्म कर दिया गया था.
लेकिन जब तय तिथि तक ट्रांसफारमर नहीं लगाया गया, तब पुन: 27 जुलाई से अनशन शुरू किया गया था. इसके पहले 26 जुलाई को मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री के पुतला का दहन भी किया गया था और बड़ी संख्या में किसानों व कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी भी दी थी. श्री कुशवाहा ने कहा कि अगली लड़ाई हरियाही डैम को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर होगी.
वहीं इंटर कॉलेज में सीट बढ़ाने की भी मांग की जायेगी. मौके पर प्रमुख सीताराम पासवान, उप प्रमुख कृष्णा प्रसाद, राजकुमार गौतम, प्रमोद कुमार रवि, इमरान खान, बबलू अंसारी, विजय मेहता, जीतेंद्र, रामपति मेहता, मोहम्मद इश्तेखार अहमद सहित कई लोग मौजूद थे.