विश्रामपुर (पलामू) : देश भर में गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा था, गुरु-शिष्य के संबंधों पर प्रकाश डाला जा रहा था. वहीं विश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर एक के रकसाहा टोला भोलाटाड स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक स्कूली बच्चों को भवन निर्माण कार्य में लगा रखा था. न्यू प्राथमिक विद्यालय में दूसरे तल्ले पर दो कमरे व बरामदे का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्याम बिहारी चौधरी की देख-रेख में हो रहा है.
श्याम बिहारी चौधरी मजदूरी बचाने के लिए स्कूल में पढ़ने आये बच्चों से ही मजदूरों का कार्य ले रहे हैं. श्री चौधरी स्कूली बच्चों से ईंट व छर्री की ढुलाई करवा रहे हैं. स्कूली बच्चे स्कूल भवन की छत पर ईंट लेकर जाते हैं. जहां मिस्त्री दूसरे तल्ले के भवन की दीवार जोड़ रहा है. बच्चों ने बताया कि जब से दूसरे तल्ले के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है,तब से ही उनसे ईंट व छरी की ढुलाई करायी जा रही है.
अभिभावकों ने बीइइओ से की है शिकायत : बच्चों से जानकारी मिलने के बाद जब अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक से इस मामले पर बात की तब प्रधानाध्यापक ने कहा कि बच्चों को अगर इस स्कूल में पढ़ना है तो उन्हें ईंट ढोना ही पड़ेगा. इसके बाद अभिभावकों ने इसकी लिखित शिकायत बीइइओ को दी थी. लेकिन आरोपी प्रधानाध्यापक पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ईंट ढुलाई का वीडियो भी हो चुका है वायरल : भोलाटाड न्यू प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से ईंट ढुलवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो पिछले 15 दिनों से चल रहा है. बावजूद इस मामले की न तो विभागीय जांच हुई और न ही आरोपी प्रधानाध्यापक पर कोई कार्रवाई. कार्रवाई नहीं होने से प्रधानाध्यापक का मनोबल बढ़ा रहा और वे आज तक बच्चों से ईंट ढुलवा रहे हैं.