कम पैसे में अधिक सेवा ले रही है सरकार
पाटन : पाटन प्रखंड कार्यालय के समक्ष आंगनबाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी संघर्ष मोर्चा ने धरना दिया. धरना के पहले प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका व सहायिकाओं ने रैली निकाली गयी. इस दौरान रोषपूर्ण प्रदर्शन भी किया गया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. बाद में पाटन प्रखंड कार्यालय के समक्ष सभा […]
पाटन : पाटन प्रखंड कार्यालय के समक्ष आंगनबाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी संघर्ष मोर्चा ने धरना दिया. धरना के पहले प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका व सहायिकाओं ने रैली निकाली गयी. इस दौरान रोषपूर्ण प्रदर्शन भी किया गया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. बाद में पाटन प्रखंड कार्यालय के समक्ष सभा की गयी. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं ने स्थायीकरण की मांग की.
उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी मांगों पर अविलंब ध्यान देकर पूरा करना चाहिए. नारी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सरकार आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं से कम पैसे देकर अधिक सेवा कार्य ले रही है. उनका लगातार आर्थिक रूप से शोषण किया जाता रहा है. लेकिन अब वे लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं. जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष चंचला कुमारी व संचालन माधुरी देवी ने किया. मौके पर अंजली देवी ,सरिता देवी, सुमन सोनी, पूनम देवी, सरिता देवी, अनिता देवी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.