छतरपुर (पलामू) : छतरपुर नगर पंचायत के गौ लक्ष्मी मुहल्ला में एनएच-98 पर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई. एक विक्षिप्त महिला ने शुक्रवार की सुबह बच्चे को जन्म दिया.लेकिन उचित देखभाल के अभाव में नवजात की मौत हो गयी. विक्षिप्त महिला बच्चे को जन्म देने के बाद उसके पास ही मौजूद रही, लेकिन उसे इतनी समझ नहीं थी कि वह बच्चे का क्या करे. स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच-98 पर के किनारे बनी नाली में सुबह पांच बजे उक्त विक्षिप्त महिला ने बच्चे को जन्म दिया.
लेकिन वहां से आते-जाते लोग महिला को देख कर चलते बने. किसी ने भी मानवता के नाते न तो उसकी मदद की और न ही इसकी सूचना अस्पताल कर्मी को दी. नवजात की नाभी नाल नहीं काटे जाने के कारण वह झूलता रहा. और विक्षिप्त मां बस उसे निहारते रह गयी.जन्म लेने के छह-सात घंटे तक नवजात बच्चा धूप की तपिस झेलता रहा और तड़प-तड़प कर मर गया.नवजात की मौत के बाद इसकी सूचना बीडीओ को मिली.
बीडीओ ने अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश अग्रवाल को इसकी जानकारी दी. उन्होंने तत्काल नर्स और एंबुलेंस वहां भेजा और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि मृत बच्चे को दफना दिया गया.
मानवता को शर्मसार करने वाली बात तो यह भी थी कि महिला नंगी थी पर किसी ने उसे एक वस्त्र भी नहीं दिया. जब अस्पताल से नर्स सुशीला और नीलम आयीं तो उन्होंने विक्षिप्त महिला को साड़ी पहनायी.
