पंजाब में 1500 बच्चों को बचाने में गयी थी मनु अखौरी की जान
मेदिनीनगर : मंगलवार को शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट मनु अखौरी का शहादत दिवस मनाया गया. इसे लेकर शहीद मनु अखौरी रोड में स्थित कर्नल संजय अखौरी के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट मनु की दादी दया चरण व पिता कर्नल संजय अखौरी ने सर्वप्रथम उसकी तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर कार्यक्रम शुरू […]
मेदिनीनगर : मंगलवार को शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट मनु अखौरी का शहादत दिवस मनाया गया. इसे लेकर शहीद मनु अखौरी रोड में स्थित कर्नल संजय अखौरी के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट मनु की दादी दया चरण व पिता कर्नल संजय अखौरी ने सर्वप्रथम उसकी तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर कार्यक्रम शुरू कराया.
इसके बाद अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, पूर्व सैनिकों व देश प्रेमियों ने शहीद मनु अखौरी को श्रद्धांजलि दी. मालूम हो कि शहीद मनु अखौरी 10 सितंबर 2009 को पंजाब प्रांत के मुक्तसर जिले के भलाइयाना गांव में मिग 21 फाइटर प्लेन उड़ाते समय युद्ध अभ्यास के दौरान 1500 स्कूली बच्चों को बचाने में वीरगति को प्राप्त हुए थे.
लोगों ने कहा कि ऐसे वीर जवान की शहादत पर पलामू को गर्व है. युवाओं को शहीद मनु अखौरी की वीरता व साहस से प्रेरणा लेनी चाहिए. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय,पूर्व सैनिक विजयानंद पाठक, मंजू अखौरी, आलोक वर्मा, अविनाश वर्मा, अजय श्रीवास्तव, सुरेश जैन, सरस जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे.