पलामू : राइफल के साथ पीएलएफआइ का एरिया कमांडर मुकेश यादव उर्फ तूफान जी गिरफ्तार

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू पुलिस ने रविवार की शाम हैदरनगर थाना क्षेत्र के करीमनडीह गांव से पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मुकेश कुमार यादव उर्फ तूफान उर्फ साकेत जी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एरिया कमांडर के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक राइफल और मोबाइल फोन बरामद किया है. बताया गया कि पुलिस मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2019 5:47 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

पलामू पुलिस ने रविवार की शाम हैदरनगर थाना क्षेत्र के करीमनडीह गांव से पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मुकेश कुमार यादव उर्फ तूफान उर्फ साकेत जी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एरिया कमांडर के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक राइफल और मोबाइल फोन बरामद किया है. बताया गया कि पुलिस मोबाइल का कॉल डिटेल निकालेगी, जिससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से संगठन को मदद करने वाले लोगों के बारे में पुलिस को पर्याप्त जानकारी मिल सके.

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि सूचना मिली थी कि उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का एरिया कमांडर मुकेश यादव उर्फ तूफान हैदरनगर थाना क्षेत्र के करीमनडीह में रह रहा है. करीमनडीह गांव में उसकी रिश्तेदारी थी. पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए उसने रिश्तेदार के घर में शरण ली थी.

पुलिस को तूफान की काफी दिनों से तलाश थी. क्योंकि संगठन के कार्य में वह काफी सक्रिय था. उसका कार्य क्षेत्र पलामू का पांकी, लेस्लीगंज, लातेहार के मनिका, चतरा के कुछ इलाके थे, जहां वह उग्रवादी गतिविधियों को बढ़ाने में जुटा था. इधर पुलिस लगातार उसके बारे में सूचना संग्रह कर रही थी.

इसी दौरान यह सूचना मिली की मुकेश हैदरनगर इलाके में रह रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक श्री लिंडा ने बताया गिरफ्तार उग्रवादी मुकेश के खिलाफ चतरा के सिमरिया, लातेहार के बरवाडीह, पलामू के लेस्लीगंज थाना में कई मामले दर्ज हैं.

मुकेश 2010-11 से पीएलएफआइ में सक्रिय रूप से काम कर रहा है. इसके पहले वह लूटपाट करता था. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, मो. नबी अंसारी, धर्मेन्‍द्र कुमार, सुनील राम, अजय कुमार, नागेन्‍द्र कुमार, आशीष कुमार और सकिन्‍द्र कुमार भगत शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version