एलपीजी के वितरण में सुधार नहीं, तो आंदोलन
हुसैनाबाद/ हैदरनगर (पलामू) : हुसैनाबाद नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन राम ने स्वामी इंडेन गैस एजेंसी जपला की अनियमितत्ता के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. उन्होंने पलामू के उपायुक्त को पत्र लिख कर कहा है कि 10 अगस्त तक व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो वह किसी भी समय हुसैनाबाद के जेपी चौक के […]
हुसैनाबाद/ हैदरनगर (पलामू) : हुसैनाबाद नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन राम ने स्वामी इंडेन गैस एजेंसी जपला की अनियमितत्ता के खिलाफ मोरचा खोल दिया है.
उन्होंने पलामू के उपायुक्त को पत्र लिख कर कहा है कि 10 अगस्त तक व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो वह किसी भी समय हुसैनाबाद के जेपी चौक के समीप अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जायेंगे.
उन्होंने उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि दिनांक 21 जून 2013 को अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद के कार्यालय कक्ष में उन्हीं की अध्यक्षता में स्वामी इंडेन गैस एजेंसी प्रबंधन व गैस उपभोक्ताओं की बैठक हुई थी.
बैठक में प्रबंधन ने गैस वितरण से संबंधित सभी अनियमितताओं को दूर करने का भरोसा दिलाया था. मगर एक वर्ष बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. उन्होंने बताया कि जिन बिंदुओं पर सुधार करने की बात कही गई थी, उसमें शत- प्रतिशत उपभोक्ताओं को होम डिलिवरी की सुविधा, होम डिलिवरी में 437.50 रुपये लेने, गैस हेतु बुकिंग टेलीफोन, मोबाइल द्वारा किया जाना व एक सप्ताह के अंदर गैस उपलब्ध कराना, गैस की गाड़ी आने पर गैस की बिक्री पूर्वाह्न् छह बजे से सायं पांच बजे तक करने इस बीच एक बजे से तीन बजे भोजन अवकाश हो सकता है.
गोदाम से गैस उठाने वाले ग्राहकों के लिए वजन मापक यंत्र की व्यवस्था करने. नया कनेक्शन का शुल्क सिंगल सिलेंडर का 55 सौ रुपया एवं डबल सिलेंडर का 77 सौ रुपया लेने पर एसभी पेपर देने आदि संबंधित निर्णय लिया गया था. इस निर्णय पर प्रबंधन, नगर अध्यक्ष, नगर उपाध्यक्ष व अनुमंडल पदाधिकारी का संयुक्त हस्ताक्षर भी है. उन्होंने इस पत्र की प्रति राज्यपाल, आयुक्त पलामू, अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद व मुख्य प्रबंधक इंडेन क्षेत्रीय कार्यालय, रांची को भी प्रेषित किया है.