झामुमो के नेतृत्व में ही बनेगी अगली सरकार : हेमंत सोरेन
मेदिनीनगर : प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा को निशाने पर लिया है. कहा है कि भाजपा से कभी झारखंड का भला नहीं होने वाला है. राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक सर्वाधिक समय तक भाजपा ने राज्य में शासन किया है, पर आज स्थिति क्या है. राज्य का […]
मेदिनीनगर : प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा को निशाने पर लिया है. कहा है कि भाजपा से कभी झारखंड का भला नहीं होने वाला है. राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक सर्वाधिक समय तक भाजपा ने राज्य में शासन किया है, पर आज स्थिति क्या है. राज्य का कोषागार खाली है. सरकारी कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है. संवेदकों को पैसा फंसा है. एक तरफ सरकार यह दावा कर रही है कि किसानों की आय दोगुनी होगी.
लेकिन वास्तविकता यह है कि किसान अभाव में आत्महत्या करने को विवश है. भाजपा के वास्तविकता को अब आमलोग समझ चुके हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो के नेतृत्व में सरकार बनेगी. झारखंड के हर कोने से यह आवाज उठ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन शनिवार को मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में बदलाव यात्रा के तहत आहूत सभा में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नारा दे रही है, तो दूसरी तरफ सरकार के संरक्षण प्राप्त साधु संतों के कारण महिलाएं असुरक्षित है. उन्होंने कहा कि भाजपा कैसा झारखंड चाह रही है, उसका उदाहरण इसी से मिलता है कि एक तरफ गांव के स्कूल बंद हो रही है, तो दूसरी तरफ किराना दुकानों में भी शराब बेचने की योजना तैयार हो रही है. भाजपा लोगों को डिजिटल युग में नहीं, बल्कि डिजिटल के नाम पर भ्रष्टाचार का नया संस्करण ला रही है.
डिजिटल डकैती बढ़ गयी है. झारखंड के कोयला से दूसरे राज्य रोशन हो रहे हैं और झारखंड में बिजली की कमी देखने को मिल रही है. बेरोजगारी बढ़ रही है. झारखंड में टाटा जैसी कंपनी बंद होने के कगार पर है. लोगों की नौकरियां जा रही है. राज्य के आर्थिक,सामाजिक, शैक्षणिक विकास के लिए झारखंडी सरकार बनाने की जरूरत है.
पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरने ने कहा कि यदि झामुमो के नेतृत्व में सरकार बनती है, तो प्रत्येक गांव में किसान बैंक खोल कर धान, गेहूं, मक्का, आलू, प्याज, टमाटर किसानों से सरकारी दर सरकार खरीदेगी. साथ ही सवर्णों को आरक्षण नहीं, बल्कि गरीब सवर्ण को आर्थिक रूप से सहायता दी जायेगी. महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ गुड्डू ने की. संचालन मनउव्वर जमा खान ने किया.