झोला छाप डॉक्टर के पुत्र पर मामला दर्ज

पाटन : पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में अाठ वर्षीय बालक रवि किशन के मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नावाजयपुर थाना के प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मृतक रवि किशन के पिता मनोज राम के बयान के आधार पर ईश्वरी दयाल मेहता के खिलाफ मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 12:35 AM

पाटन : पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में अाठ वर्षीय बालक रवि किशन के मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नावाजयपुर थाना के प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मृतक रवि किशन के पिता मनोज राम के बयान के आधार पर ईश्वरी दयाल मेहता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए गांव में छापामारी की गयी. लेकिन वह घर से फरार है. ईश्वरी दयाल मेहता के पिता अंबिका महतो पिछले कई वर्षों से झोला छाप डॉक्टर के रूप में काम कर रहा है.

रविवार को मनोज राम और उसकी पत्नी शर्मिला देवी जब अपने बेटे रवि किशन को लेकर अंबिका महतो के पास गये थे, तो अंबिका महतो के कहने पर उसके बेटे ईश्वरी दयाल मेहता ने रवि किशन को इंजेक्शन लगाया था. इंजेक्शन लगने के एक घंटे के अंदर रवि किशन की मौत हो गयी थी. रविकिशन के पिता मनोज राम का कहना है कि ईश्वरी दयाल मेहता की लापरवाही के के कारण ही उसके बेटे की जान गयी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अंबिका महतो कि भी भूमिका की जांच होगी.

इधर इस मामले में पलामू के सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी ने भी पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है. थाना प्रभारी श्री कुमार का कहना है कि इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव के अाठ वर्षीय रविकिशन को केहुनी में चोट लगी थी. इस कारण जख्म हो गया था. जख्म सूख नहीं रहा था, जिसके बाद मां-बाप रवि किशन को लेकर अंबिका महतो के क्लिनिक में पहुंचे थे. ईश्वरी दयाल मेहता ने रवि किशन को इंजेक्शन लगाया था. उसके बाद उसकी मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version