मेदिनीनगर : 11 अक्तूबर को एक शाम पुलिस के नाम कार्यक्रम का आयोजन पुलिस स्टेडियम में होगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि आरआरएफ के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन होगा. शाम 6 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. इस अवसर पर आयोजित रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम में पलामू की बेटी मेघा श्रीराम डालटन एवं रांची के रोहणदेव पाठक भाग लेंगे.
आयोजन समिति के अध्यक्ष वृजेश कुमार शुक्ला एवं आशीष भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहीदों के परिजनों की स्थिति से पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को रू-ब-रू कराना है. इस कार्यक्रम में पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारी के साथ-साथ शहीद जवान के परिजन भी शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला की शहादत पर आधारित जीवनवृत प्रोजेक्टर के सहारे दिखाया जायेगा. पुलिस प्रशासन,सेना, पारा मिलिट्री के जवानों एवं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति लोगों का सकारात्मक सोच विकसित करना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. मौके पर आयोजन समिति के डॉ विनित सिंह, धनंजय सोनी, अभय पांडेय, रवींद्र शर्मा, राहुल, पिंकु तिवारी, प्रिंस पांडेय, शिवम सिंह, शशिकांत राय, गुडू वर्मन आदि मौजूद थे.