बीटीएम व एटीम का परिणाम घोषित

मेदिनीनगर : आत्मा पलामू में बीटीएम व एटीएम के पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति से संबंधित अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन आत्मा पलामू व एनआइसी पलामू के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. बीटीएम के 14 पदों में से चार व एटीएम के 55 पदों में से 18 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 1:07 AM

मेदिनीनगर : आत्मा पलामू में बीटीएम व एटीएम के पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति से संबंधित अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन आत्मा पलामू व एनआइसी पलामू के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. बीटीएम के 14 पदों में से चार व एटीएम के 55 पदों में से 18 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.

यह जानकारी आत्मा के परियोजना निदेशक जुबैर अली ने दी. उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी 10 दिनों के अंदर अपना सभी तरह का शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव, जाति, स्थानीय, सिविल सर्जन स्तर से चिकित्सा प्रमाण पत्र व विभिन्न आशयों का शपथ पत्र के साथ पलामू के आत्मा कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. निदेशक ने कहा है कि निर्धारित तिथि के बाद योगदान स्वीकार नही किया जायेगा. सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र डाक से भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version