13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : अखिलेश का शव पहुंचते ही कुंदरी में पसरा मातम

लेस्लीगंज (पलामू) : लेस्लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदरी गांव के जवान अखिलेश राम उग्रवादी मुठभेड़ में शहीद हो गया. जवान के शहीद होने की खबर मिलने के बाद गांव में मातम है. परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे. यह देख कर वहां के लोगों की आंखें नम हो जा रही थीं. शहीद की पत्नी […]

लेस्लीगंज (पलामू) : लेस्लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदरी गांव के जवान अखिलेश राम उग्रवादी मुठभेड़ में शहीद हो गया. जवान के शहीद होने की खबर मिलने के बाद गांव में मातम है. परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे. यह देख कर वहां के लोगों की आंखें नम हो जा रही थीं. शहीद की पत्नी भारती देवी बेहोश हो जा रही थीं.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक है. देर शाम शहीद जवान का शव गांव पहुंच गया था. शहीद जवान के घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. गांव के किसी व्यक्ति को इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है कि अब अखिलेश राम इस दुनिया में नहीं रहे. शहीद के पिता विफन मांझी अपने आंसू को रोकते हैं.
कहते हैं कि बेटा के नहीं रहने पर गम है. पर उन्हें इस बात का गर्व है कि बेटा देश की सेवा करते हुए शहीद हो गया. विफन मांझी कहते हैं कि एक तरफ सरकार यह दावा करती है कि उग्रवाद का खात्मा हो गया है और दूसरी तरफ उग्रवादी जवानों को मार रहे हैं. सरकार को उग्रवादियों के खिलाफ और कड़ा रुख अपनाना चाहिए.
2017 में हुई थी जवान की शादी : मुठभेड़ में शहीद अखिलेश कुमार राम की शादी 2017 में लातेहार में हुई थी. अखिलेश की डेढ़ साल की बच्ची है. उसका नाम अनुप्रिया रानी है. पत्नी भारती देवी हैं. बताया जाता है कि 20 सितंबर 2019 को ही अखिलेश राम ड्यूटी के लिए घर से रांची गये थे. परिजनों के अनुसार, उसने घरवालों को यह भरोसा दिया था कि दीपावली में छुट्टी लेकर आयेंगे, लेकिन होनी को कुछ आैर ही मंजूर थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें